Saturday, January 4, 2020

7 जनवरी से शुरू होगा दुनिया का सबसे बड़ा टेक शो, 11 टॉपिक पर रहेगा फोकस; फैमिली लाइफस्टाइल भी शामिल January 04, 2020 at 02:53AM

गैजेट डेस्क. दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) मंगलवार, 7 जनवरी से शुरू हो रहा है। इसमें नई टेक्नोलॉजी के साथ कई गैजेट्स और रोबोटिक इक्यूपमेंट लॉन्च किए जाएंगे। इस बार इवेंट में स्पोर्ट्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, होम एंड फैमिली जैसी कैटेगरी पर भी फोकस रहेगा। 4 दिन तक चलने वाले इस इवेंट में क्या-क्या होने वाला है। आइए एक नजर डालते हैं...

इवेंट का शेड्यूल

  • 7 जनवरी : 8:30 AM से 8:00 PM तक
  • 8 जनवरी : 8:30 AM से 7:00 PM तक
  • 9 जनवरी : 9:00 AM से 6:00 PM तक
  • 10 जनवरी : 10:00 AM से 5:00 PM तक

> मीडिया इवेंट 5 को 1:00 PM पर और 6 जनवरी को 8:00 AM पर शुरू होंगे।
> इस बार इवेंट में 4500 से ज्यादा कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी के साथ शामिल होंगी।
> 4 दिन तक चलने वाले इवेंट में 1 लाख 75 हजार से ज्यादा विजिटर्स शामिल हो सकते हैं।
> 160 से ज्यादा देश इवेंट का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं, 1000 से ज्यादा स्पीकर्स मौजूद रहेंगे।

इन टॉपिक पर रहेगा फोकस

1. 5जी एंड इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT)

  • 5जी
  • रिजिल्यन्स
  • स्मार्ट सिटी
  • सस्टैनबिलिटी

2. एडवरटाइजिंग, एंटरटेनमेंट एंड कंटेंट

  • एंटरटेनमेंट एंड कंटेंट
  • मार्केटिंग एंड एडवरटाइजिंग

3. ऑटोमोटिव

  • सेल्फ-ड्राइविंग कार्स
  • व्हीकल टेक्नोलॉजी

4. ब्लॉकचेन

  • क्रिप्टोकरेंसी

5. हेल्थ एंड वेलनेस

  • एक्सेसिबिलिटी
  • डिजिटल हेल्थ
  • फिटनेस एंड वियरेबल्स

6. होम एंड फैमिली

  • फैमिली एंड लाइफस्टाइल
  • होम एंटरनेटमेंट
  • स्मार्ट होम
  • ट्रैवल एंड टूरिज्म

7. इमर्सिव एंटरटेनमेंट

  • आग्मेन्टड एंड वर्चुअल रियलटी

8. प्रोडक्ट डिजायन एंड मैन्युफैक्चरिंग

  • डिजायन, सोर्सिंग एंट पैकेजिंग

9. रोबोटिक्स एंड मशीन इंटेलिजेंस

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
  • ड्रोन्स
  • रोबोटिक्स

10. स्पोर्ट्स

  • ईस्पोर्ट्स
  • स्पोर्ट्स टेक्नोलॉजी

11. स्टार्टअप्स

  • इन्वेस्टर्स
  • स्टार्टअप्स

इंडियन कंपनी हो रही शामिल

मुंबई बेस्ड स्टार्टअप कंपनी स्ट्रॉम मोटर्स भी कंज्यूम इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2020 में शामिल हो रही है। ये कंपनी भारत में 3 टायर वाली इलेक्ट्रिक कार को अनव्हील कर चुकी है। जिसमें सिर्फ 2 लोग भी बैठ सकते हैं। कंपनी ने अब तक इस कार की कीमत के बारे में एलान नहीं किया है। ऐसा माना जा रहा है कि CES इवेंट के दौरान इसकी कीमत सामने आ सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CES Schedule 2020 | Las Vegas International CES Consumer Electronics Show Event and Conference Schedule Date Time

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...