Wednesday, January 15, 2020

फरवरी में लगेगा ऑटो का सबसे बड़ा मेला, नई गाड़ियां होंगी लॉन्च; 6 दिन के लिए खर्च करने होंगे 2750 रु January 15, 2020 at 03:15AM

ऑटो डेस्क. देश के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो 2020 में 'द मोटर शो' 7 फरवरी से ग्रेटर नोएडा में शुरू होने वाला है। ये इवेंट 12 फरवरी तक चलेगा। 6 दिन तक चलने वाले इस इवेंट में देसी-विदेशी कई कंपनियां ऑटो टेक्नोलॉजी के साथ नए व्हीकल को लॉन्च और पेश करेंगी। हम यहां इस इवेंट से जुड़ी सभी बातें बता रहे हैं।

इवेंट का शेड्यूल

ऑटो एक्सपो को दो अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है। इसमें पहला हिस्सा 'द मोटर शो' का है, जो 7 से 12 फरवरी तक ग्रेटर नोएडा में होगा। वहीं, दूसरा हिस्सा कम्पोनेंट्स शो का है। ये 6 से 9 फरवरी तक प्रगति मैदान नई दिल्ली में होगा।

द मोटर शो : इसका आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जाएगा। ये मार्ट 58 एकड़ में फैला है। इसके 56,000 स्क्वायर मीटर में एग्जीबिशन एरिया,कनवेंशन फेसिलिटी, बिजनेस लाउंज, वीआईपी लाउंज, बिजनेस सेंटर, फूड कोर्ट्स, पार्किंग एरिया स्टोरेज और वेयरहाउस फेसिलिटी दी है। एग्जीबिशन हॉल में वाई-फाई सर्विस के साथ सेंट्रलाइज्ड पब्लिक एड्रेस सिस्टम और सीसीटीवी कवरेज दिया है।

दिन/तारीख बिजनेस घंटे पब्लिक घंटे
शुक्रवार, 7 फरवरी 11AM से 7PM -
शनिवार, 8 फरवरी - 11AM से 8PM
रविवार, 9 फरवरी - 11AM से 8PM
सोमवार, 10 फरवरी - 11AM से 7PM
मंगलवार, 11 फरवरी - 11AM से 7PM
बुधवार, 12 फरवरी - 11AM से 6PM

इवेंट की एंट्री फीस

दिन/तारीख एंट्री फीस
शुक्रवार, 7 फरवरी 750 रुपए
शनिवार, 8 फरवरी 475 रुपए
रविवार, 9 फरवरी 475 रुपए
सोमवार, 10 फरवरी 350 रुपए
मंगलवार, 11 फरवरी 350 रुपए
बुधवार, 12 फरवरी 350 रुपए

नोट : विजिटर्स इवेंट में शामिल होने के टिकट बुक माई शो से खरीद सकते हैं। सभी दिन के टिकट की कीमत 2750 रुपए है। बुक माई शो यूजरको 75 रुपए तक का कैशबैक भी दे रही है।

एक्सपो में पहुंचने का रास्ता

ऑटो एक्सपो 2020 के द मोटर शो में आप हवाईजहाज, ट्रेन और मेट्रो, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस हाईवे और यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से पहुंच सकते हैं। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यहां की दूरी 60 से 90 मिनट की है। यहां पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, ट्रेन कनेक्टिविटी भी सभी जगहों से है।

कम्पोनेंट्स शो: ऑटो एक्सपो में कम्पोनेंट इवेंट का आयोजन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाएगा। प्रगति मैदान में कई मेलों का भी आयोजन किया जाता है। यहां तक पहुंचने के लिए शहर की लोकल बस, मेट्रो, टैक्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरे शहर से आने वाले विजिटर्स ट्रेन, बस, हवाईजहाज का इस्तेमाल कर सकते हैं। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से यहां दिल्ली टूरिज्म की रेडियो टैक्सी भी चलती है।

दिन/तारीख

मीडिया ट्रेड डेज
गुरुवार, 6 फरवरी हां हां
शुक्रवार, 7 फरवरी नहीं हां
शनिवार, 8 फरवरी नहीं हां
रविवार, 9 फरवरी नहीं हां


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Auto Expo 2020 Schedule | Auto Expo 2020 Latest News and Updates; Auto Expo 2020 Ticket price, India Date, Venue Details, How To Reach In Delhi Auto Expo In Delhi Noida

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...