Wednesday, January 22, 2020

टाटा ने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को बाजार में उतारा, शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपए January 21, 2020 at 10:02PM

गैजेट डेस्क. टाटा ने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसके पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपए और डीजल वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपए है। इसमें BS6 नॉर्म्स वाला इंजन और सभी जरूरी सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। भारतीय बाजर में इसका मुकाबला मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लेंजा, हुंडई आई20 और होंडा जैज के साथ हो सकता है।

आटा अल्ट्रोज के सभी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत

पेट्रोल इंजन वैरिएंट की कीमतें

वैरिएंट कीमत
XE 5,29,000
XM 5,15,000
XT 6,84,000
XZ 7,44,000
XZ (O) 7,69,000

डीजल इंजन वैरिएंट की कीमतें

वैरिएंट कीमत
XE 6,99,000
XM 7,75,000
XT 8,44,000
XZ 9,04,000
XZ (O) 9,29,000

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी

ग्लोबल एनसीएपी द्वारा इस कार को सेफ्टी के लिए 5 स्टार रेटिंग मिली है। सेफर कार फोन इंडिया क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग पाने वाली ये पहली इंडिया मेड हैचबैक भी है। टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी के लिए इसे 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 3 स्टार रेटिंग मिली है। इससे पहले टाटा नेक्सन को 5 स्टार रेटिंग मिली थी, जो इतनी रेटिंग पाने वाली देश की पहली कार भी है।

इंजन का दम

अल्ट्रोज में BS6 नॉर्म्स वाला 1.2-लीटर, थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। ये 85 bhp पर 6000 rpm का पावर और 113 Nm पर 3300 rpm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ, डीजल वैरिएंट में 1.5-लीटर टर्बो इंटरकूल्ड, फोर-सिलेंडर इंजन दिया है। ये 89 bhp पर 4000 rpm का पावर और 200 Nm पर 1250-3000 rpm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियर से लैस हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tata Altroz Price | Tata Altroz Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features
Tata Altroz Price | Tata Altroz Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...