Sunday, December 29, 2019

श्याओमी का स्मार्टफॉरयू हेलमेट, ब्रेक लगाते ही पीछे आने वाले को करता है अलर्ट December 28, 2019 at 04:30PM

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी के ग्लोबल मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट आ रहे हैं, जिन्हें अब तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है। इनमें एक प्रोडक्ट स्मार्टफॉरयू हेलमेट (Smart4U) शामिल है। इस हेलमेट के पीछे लाल रंग की एलईडी लाइट दी है, जो पीछे आने वाले लोगों को अलर्ट करते हैं। ताकि दुर्घटना की संभावना खत्म हो जाए। कुछ इंटरनेशनल वेबसाइट इस हेलमेट की डिलिवरी भारत में दे रही हैं। इसे ब्लैक, व्हाइट, पिंक और ब्लू चार कलर्स में खरीदा जा सकता है।

स्मार्टफॉरयू हेलमेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

श्याओमी के इस हेलमेट का मॉडल नंबर SH50 है। इसे बनाने में PC और EPS (पॉलीकार्बोनेट) मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सॉलिड स्वेट एबसॉर्बिंग स्ट्रेप दिए हैं। हेलमेट को IPX4 वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग दी गई है। इसे साइकिल राइडिंग के लिए लॉन्च किया गया है। बाइकर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते।

> इसमें 7 सेंसनिंग LED दी है, जो फास्ट फ्लैश, ट्राइडल और ब्लास्ट फ्लैश की तीन लाइट मोड के साथ आती है।
> इसमें 3.7V वाली 455mAh की बैटरी दी है। लगातर लाइट ऑन रहने पर ये 36 घंटे तक का बैकअप दे देती है।
> बैटरी को चार्ज करने के लिए 5V का DC चार्जर दिया है। बैटरी 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
> ब्रेक लगाने पर हेलमेट के पीछे लगी लाइट ऑन हो जाती है, जिससे पीछे आने वाली गाड़ी को अलर्ट मिल जाता है।
> 20 मिनट तक जब इस हेलमेट को इस्तेमाल में नहीं लिया जाता, तब लाइट ऑटो सटडाउन हो जाती है।

हेलमेट की कीमत

इस हेलमेट को कई इंटरनेशनल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। बैंगगुड (banggood) पर इसकी कीमत 6,179 रुपए है। हालांकि, साइट पर दिए कूपन कोड की मदद से इसकी कीमत 3,482 रुपए रह जाती है। यानी कस्टमर को सीधे 2697 रुपए का फायदा मिल जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Xiaomi's SmartForu helmet alerts the rear as soon as it is braked

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...