Tuesday, December 24, 2019

वीवो ने Y सीरीज को रिफ्रेश किया, अब नोएडा में बन रहा Y11 स्मार्टफोन December 23, 2019 at 10:19PM

गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में मौजूद वाई सीरीज को रिफ्रेश किया है। उसने इस सीरीज के Y11 स्मार्टफोन का इंडियन वैरिएंट पेश किया है। इस फोन को ग्रेटर नोएडा में तैयार किया गया है। बता दें कि इस फोन में 6.35-इंच HD+ हालो फुलव्यू डिस्प्ले दिया है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.3:9 है। वहीं, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89 प्रतिशत है।

इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल-रियर कैमरा दिया है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल है, जो डेप्थ लेंस है। फोन में 12nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है, जिसकी स्पीड 1.95GHz है। ये 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन कंपनी के फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम 9 पर आधारित है, जो एंड्रॉयड 9 पाई के साथ आता है।

वीवो Y11 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.35-इंच HD+
डिस्प्ले रेजोल्यूशन 720 x 1544 पिक्सल
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम SDM439 स्नैपड्रैगन
रैम 3GB RAM
स्टोरेज 32GB, माइक्रो SD कार्ड 256GB
रियर कैमरा 13+2 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल
बैटरी 5000mAh


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vivo refreshes the Y series, now Y11 smartphone being made in Noida

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...