टेक कंपनी शाओमी ने गुरुवार को हुए ऑनलाइन इवेंट में नया रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया। इसे बाजार में पहले से अवेलेबल रेडमी नोट 9 सीरीज के नए मॉडल के तौर पर उतारा गया है। सीरी में रेडमी नोट 9 प्रो, रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स और रेडमी नोट 9s शामिल हैं। सीरीज के बाकी फोन की रेडमी नोट 9 में भी पंच डोल डिस्प्ले मिलेगा। फोन में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर जबकि रेडमी नोट 9 प्रो और 9 प्रो मैक्स में साइड माउंटेड सेंसर मिलते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे मिलेंगे जबकि फोन को पावर देन के लिए इसमें 5020 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।
रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन: कीमत, वैरिएंट और उपलब्धता
फोन दो वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके 3 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15100 रुपए और 4 जीबी/ 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 18900 रुपए है।
यह फॉरेस्ट ग्रीन, पोलर व्हाइट, मिडनाइट ग्रे कलर में उपलब्ध है। दुनियाभर में मई के मध्य में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अमेरिका और यूरोप से भले ही मौद्रिक क्षमता के मामले में ज्यादा शक्तिशाली नहीं है लेकिन लोकप्रियता के मामले में आरबीआई इनसे आगे निकल गई है। गुरुवार शाम तक माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आरबीआई के लगभग 7.47 लाख फॉलोअर्स हो गए हैं। केंद्रीय बैंक के एक अधिकारी के अनुसार, सिर्फ 20 अप्रैल को ही आरबीआई के ट्विटर हैंडल पर 1.31 लाख नए फॉलोअर्स जुड़े हैं। बता दें कि आरबीआई और उसके गवर्नर शक्तिकांत दास के ट्विटर अकाउंट अलग-अलग हैं।
फॉलोअर्स की संख्या में दोगुना बढ़ोतरी
अधिकारी के मुताबिक, मार्च 2019 के मुकाबले ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या में दोगुना बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल मार्च में सेंट्रल बैंक के ट्विटर हैंडल पर करीब 3,42,000 फॉलोअर्स थे जो कि अब बढ़कर 7,50,000 हो गए हैं। बता दें कि आरबीआई ने जनवरी 2012 में अपना ट्विटर अकाउंट बनाया था। इस लिस्ट में आरबीआई के बाद दूसरे नंबर पर इंडोनेशिया का केंद्रीय बैंक है और तीसरे स्थान पर 7.11 लाख फॉलोअर्स के साथ लैटिन अमेरिकी कंट्री बैंक-डे-मैक्सिको, एपेक्स बैंक ऑफ मैक्सिको है।
आरबीआई अभियान के चलते बढ़ा फॉलोअर्स
बता दें कि लाॅकडाउन के दौरान आरबीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट 'RBI Says' सुरक्षा अभियान की शुरूआत की है। इसी नाम से एक फेसबुक पेज भी शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत आरबीआई लोगों को बैंक शाखाओं में न जाकर स्वस्थ और सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं। अभियान बैंक से संबंधति अन्य सूचनाओं के बारे में भी जानकारी दिया जा रहा है। एक अधिकारी के मुताबिक, 25 मार्च से शुरू लाॅकडाउन के दौरान बैंक के फॉलोअर्स की संख्या में 1.5 लाख से ज्यादा की वृद्धि हुई है।
लॉकडाउन के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप के बढ़ते क्रेज को देखते हुए गूगल ने अपनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप मीट को दुनियाभर के यूजर्स के लिए फ्री कर दिया है। कंपनी ने बताया कि आने वाले कुछ हफ्तों के भीतर सभी यूजर्स इसे फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे। अभी तक इस प्रीमियम ऐप का पेड वर्जन अवेलेबल था। गूगल मीट में एक साथ 100 पार्टिसिपेंट्स एक घंटे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकेंगे। गूगल मीट का मुकाबला जूम ऐप से देखने को मिलेगा। जूम के फ्री वर्जन में भी 100 प्रतिभागी एक साथ 40 मिनट तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ सकते हैं।
100 प्रतिभागी एक साथ जुड़ सकेंगे
गूगल क्लाउड की प्रोडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर स्मिता हाशिम ने बताया कि गूगर मीट के सभी के लिए फ्री होने से अब कोई भी यूजर मीटिंग होस्ट कर सकेंगे, जिसमें 100 प्रतिभागी 60 मिनट तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हो सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि गूगल मीट न सिर्फ सुरक्षित है बल्कि विश्वसनीय भी है। हमें उम्मीद है कि हमारे हैंगआउट यूजर अब गूगल मीट पर स्विच हो जाएंगे।
लेआउट भी चेंज करेगी कंपनी
कंपनी ने बताया कि हम कुछ आवश्यक सर्विस को ही फ्री कर रहे हैं। फिलहाल गूगल मीट को मोनेटाइज करने की हमारी कोई योजना नहीं है। हमें उम्मीद है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आने वाले समय में भी एक आवश्यक सेवा बनी रहेगी, उन्होंने कहा कि कंपनी की भविष्य में गूगल मीट के लेआउट में बदलाव करने की भी योजना है।
रोज जुड़ रहे हैं 3 करोड़ नए यूजर्स
जनवरी में लॉन्च हुई गूगल मीट का रोजाना इस्तेमाल अबतक 30 गुना तक बढ़ गया है। वर्तमान में ऐप 300 करोड़ वीडियो मीटिंग होस्ट करता है और ऐप पर रोजाना 3 करोड़ नए यूजर्स जुड़ते रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले हफ्ते रोजाना मीट ऐप इस्तेमाल करने वालों का आंकड़ा 10 करोड़ के पार हो गया था।
फ्री मिलेंगे सभी एडवांस्ड फीचर्स
मई से कोई भी यूजर ईमेल एड्रेस से मीट ऐप में साइनअप कर ऐप के सभी खास फीचर्स इस्तेमाल सकेगा, जो अभी तक गूगल बिजनेस और एजुकेशन अकाउंट यूजर्स के लिए उपलब्ध थे। इनमें सिंपल शेड्युलिंग, स्क्रीन शेयरिंग, रियल-टाइम कैप्शन और प्राथमिकता के अनुसार लेआउट चुनना शामिल है। कंपनी ने बताया कि यह सुविधा सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिलेगी, जिनके पास गूगल अकाउंट होगा। 30 सितंबर से हम जी सूइट भी जरूरी कर देंगे, जिसमें कई एडवांस्ड फीचर्स फ्री मिलेंगे।
एपल नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें मास्क पहने हुए भी फेस आईडी सपोर्ट करने वाले आईफोन को अनलॉक किया जा सकेगा। यह नया फीचर आईओएस 13.5 बीटा वर्जन में मिलेगा, जिसमें यूजर के चेहरे पर मास्क होने पर फेस आईडी फंक्शनैलिटी ऑटोमैटिक स्विच होकर पिनकोड में कन्वर्ट हो जाएगी, जिसके बाद पासवर्ड डालकर फोन अनलॉक किया जा सकेगा। कोरोना महामारी के दौरान यह फीचर काफी महत्वपूर्ण साबित होगा, क्योंकि कई जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, ऐसे में फोन अनलॉक करने के लिए मास्क हटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मास्क देखकर खुद स्किप हो जाएगा फेस आईडी फीचर
हालांकि, आईफोन X या उससे ऊपर के मॉडल्स में बाय डिफॉल्ट फेस आईडी ऑथेंटिकेशन मिलता है, जो ट्रू डेप्थ कैमरे के जरिए यूजर का फेशियल डेटा कलेक्ट करता है। हालांकि यूजर के पास स्क्रीन स्वाइप करके पासवर्ड डालने की सुविधा भी मिलती है।
लेकिन लेटेस्ट आईओएस 13.5 बीटा वर्जन में कंपनी ने सिस्टम को इस तरह से डिजाइन किया है कि अगर फेसआईडी को यूजर के चेहरे पर मास्क या उससे मिलता-जुलता कोई ऑब्जेक्ट दिखता है, तो सीधे पासवर्ड एंट्री स्क्रीन खुल जाएगी। यूजर स्क्रीन स्वाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
शुरुआत में कुछ ही यूजर को मिलेगा फीचर
शुरुआती तौर में टेस्टिंग के लिहाज से फीचर सिर्फ लेटेस्ट आईओएस 13.5 बीटा वर्जन के डेवलपर्स को ही मिलेगा। जल्द ही कंपनी इसे स्टेबल वर्जन यूजर्स के लिए भी जारी करेगी।
रॉबर्ट पीटरसन नाम के यूजर इस फीचर का स्क्रीनशॉट ट्वीटर पर शेयर किया है, जिसमें इस फीचर की झलक देखने को मिल रही है।
लेनोवो ने अपने M2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को चीन में पेश कर दिया है। यह फिलहाल प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और दो कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। 12 किलो वजनी यह स्कूटर 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने में समक्ष है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने में इसे 3 से 4 घंटे लगते हैं। इसकी कीमत 21 हजार रुपए के लगभग है। इसका मुकाबला पिछले दिनों चीन में लॉन्च हुए श्याओमी Mijia इलेक्ट्रिक स्कूटर 1S से होगा। इसकी कीमत 22 हजार रुपए के लगभग है। भारत में इस तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर इतने लोकप्रिय नहीं है लेकिन चीन में यह काफी पॉपुलर हैं।
लेनोवो M2 इलेक्ट्रिक स्कूटर: कीमत और उपलब्धता
लेनोवो साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, एम2 इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और इसकी कीमत 21360 रुपए है।
फिलहाल यह सिर्फ चीन में अवेलेबल है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च करेगी।
कंपनी के मुताबिक, इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है। फुल चार्ज होने पर यह 30 किमी तक की दूरी तय कर सकती है। यानी कहा जा सकता है कि आसपास या कम दूरी का सफर करने के लिए स्कूटर इस्तेमाल की जा सकता है।
इसमें लिथियम बैटरी लगी है, जो 350 वॉट का पावर आउटपुट जनरेट करती है। बैटरी को फुल चार्ज होने में तीन से चार घंटे का समय लगता है। बैटरी लेवल को वीचैट ऐप से भी भी चेक किया जा सकता है।
इसमें ट्रिपल ब्रेक सिस्टम मिलेगा, साथ ही यह ट्रिपल शॉक एब्जॉर्बशन सिस्टम से लैस है। ब्रेक सिस्टम में सब ब्रेक, डिस्क ब्रेक और फुट ब्रेक शामिल हैं जबकि शॉक एब्जॉर्बशन सिस्टम में हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर, हिडन शॉक एब्जॉर्बर और टायर डैम्पर शामिल हैं।
इसमें एलईडी कंट्रोल पैनल मिलेगा, जिसमें स्पीड, पावर, गियर और अन्य चीजों की जानकारी मिलती है। इसकी बॉडी एल्युमिनियम अलॉय से बनी है और डस्ट-वॉटर रेजिस्टेंट के लिए इसे IP54 रेटिंग दी गई है।
लॉकडाउन में भी भारी मुनाफा कमाने वाले कंपनी अमेजन की पांच फॉरेन साइटों को अमेरिकी सरकार में ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इसमें यूके, जर्मनी, फ्रांस, इंडिया और कनाडा की साइट शामिल हैं। अमेरिकी प्रशासन में ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर नकली और पायरेटेड प्रोडक्ट्स की बिक्री करने का आरोप लगाया है। इस पर अमेजन ने सफाई देते हुए अमेजन ने कहा- कि ट्रम्प सरकार का यह कदम साफतौर से राजनीति से प्रेरित है, क्योंकि प्लेटफार्म पर अवैध गतिविधियों से निपटने के लिए भारी निवेश कर रखा है।
अमेजन पर नकली सामान बेचने की कई शिकायतें मिली
अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधी कार्यालय ने बताया यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि देश में अमेजन पर नकली सामान बेचने की कई शिकायतें आ रही थी।
जेफ बेजोस से निजी दुश्मनी निकल रहे ट्रम्प- अमेजन
अमेजन ने बताया कि अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस और राष्ट्रपति ट्रम्प के आपसी मतभेद के कारण इस तरह का कदम उठाया गया है और यह फैसला पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। हालांकि सूची में कोई कानूनी भार नहीं है लेकिन इसमें नाम आने से कंपनियां पर एक सवालिया निशान खड़ा हो जाता है, खासतौर से अमेजन जैसी पॉपुलर कंपनियों पर ज्यादा असर पड़ता है।
यह साफतौर से राजनीतिक षडयंत्र है- अमेजन
कंपनी ने एक बयान में कहा कि- यह साफतौर से राजनीतिक षडयंत्र है। क्योंकि अमेजन के खिलाफ व्यक्तिगत प्रतिशोध को आगे बढ़ाने के लिए प्रशासन ने अमेरिकी सरकार का उपयोग किया। ऑनलाइन शॉपिंग की दिग्गज कंपनी ने यह भी कहा कि उसने नकली उत्पादों को अपने प्लेटफार्म पर बेचे जाने से रोकने के लिए टेक्नोलॉजी में महत्वपूर्ण निवेश किया है। अमेज़न की अमेरिकी वेबसाइट को सूची से बाहर रखा गया था।
साइट पर विक्रेताओं के बारे में स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं
रिपोर्ट के मुताबिक, कई शिकायतें सामने आईं जिसमें अमेजन साइटों ने विक्रेताओं के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी है और नकली सामान बेचने वाले प्लेटफार्मों को साइट से हटाने की प्रक्रिया लंबी और बोझिल थी। अमेजन ने अपने बयान में कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए काफी निवेश किया था, और पिछले साल प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने से पहले 6 बिलियन से अधिक खराब लिस्टिंग को ब्लॉक कर दिया गया था। अमेजन के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम नकली सामन की बिक्री में सक्रिय हैं।
अमेजन पर पहले भी आरोप लगा चुके ट्रम्प
ट्रम्प अक्सर अमेजन और व्यक्तिगत रूप से जेफ बेजोस के साथ कई बार भिड़ गए हैं, जिन्होंने हाल ही में वाशिंगटन पोस्ट अखबार खरीदा है। इससे पहले भी ट्रम्प अमेजन पर पर्याप्त टैक्स नभरने का आरोप लगा चुके हैं।
भारत में वनप्लस 8 और 8 प्रो स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। इसे अमेजन से बुक और खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री 11 मई से शुरू होगी। प्री-बुकिग करने वाले ग्राहकों को ऑफर के तहत एक हजार रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। कंपनी ने यह ऐलान तब किया जब देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से स्मार्टफोन समेत अन्य गैर जरूरी सामान की बिक्री पर बैन लगा हुआ है। वनप्लस 8 की शुरूआती कीमत 41999 रुपए है जबकि वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत 54999 रुपए है। दोनों मॉडल अपने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की वजह से काफी पॉपुलर हो हैं।
वनप्लस 8, वनप्लस 8 प्रो प्री-बुकिंग्स डिटेल्स
अमेजन पर उपलब्ध डेडिकेटेड साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को एक हजार रुपए का कैशबैक मिलेगा।
बुक करने के लिए अमेजन के ईमेल गिफ्ट कार्ड पेज पर जाकर एक हजार या उससे ज्यादा का वनप्लस गिफ्ट कार्ड खरीदना होगा।
यह गिफ्ट कार्ड 29 अप्रैल से 10 मई तक खरीदें जा सकेंगे। गिफ्ट कार्ड ग्राहक के ईमेल पर डिलीवर किया जाएगा। इसमें कूपन कोड होगा जिसे फोन खरीदते समय इस्तेमाल कर सकेंगे।
वनप्लस 8 सीरीज के दोनों मॉडल्स 10 मई से 30 जून तक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। खरीदी करने के 30 दिन के अंदर एक हजार रुपए का कैशबैक अमेजन-पे अकाउंट में मिलेगा।
अमेजन के अलावा इसे वनप्लस की ऑफिशियल साइट से भी खरीदा जा सकेगा। हालांकि प्री-बुकिग सिर्फ अमेजन पर उपलब्ध है। वनप्लस 8 को खासतौर से अमेजन पर बेचा जा रहा है।
वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन: भारत में कीमत
यूएस के मुकाबले वनप्लस 8 सीरीज की कीमत भारत में काफी कम है। यूएस में वनप्लस 8 की शुरुआती कीमत लगभग 53 हजार और वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत लगभग 68 हजार रुपए है।
भारत में वनप्लस 8 की शुरुआती कीमत 41999 रुपए और वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत 54999 रुपए है। यूएस के मुकाबले भारत में यह 16 हजार रुपए तक सस्ता है।
वनप्लस 8 स्मार्टफोन: वैरिएंट वाइस कीमत
वैरिएंट
कीमत(भारत)
कीमत(यूएस)
अंतर
6GB+128GB
41,999 रु.
-
-
8GB+128GB
44,999 रु.
53,200 रु.
8,201 रु.
12GB+128GB
49,999 रु.
61,200 रु.
11,201 रु.
वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन: वैरिएंट वाइस कीमत
8GB+128GB
54,999 रु.
68,400 रु.
13,401 रु.
12GB+128GB
59,999 रु.
76,000 रु.
16,001 रु.
वनप्लस 8 और 8 प्रो: फोन में कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले का अंतर
वनप्लस 8 में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट वाला 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा। जबकि वनप्लस 8 प्रो में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट वाला 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 3168x1440 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा। दोनों में ही 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
दोनों ही फोन में 8 जीबी/12जीबी रैम और 128 जीबी/256जीबी स्टोरेज वाले दो ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी ने भारत में वनप्लस का नया 6 जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज वैरिएंट भी लॉन्च किया है। दोनों ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है, जो अबतक का सबसे पावरफुल चिपसेट है। दोनों ही मॉडल ऑक्सीजन ओएस पर बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर काम करते हैं।
फोन में डिस्प्ले साइज के अलावा कैमरे सेटअप का भी अंतर है। वनप्ल 8 में ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइस सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है।
पहली बार कंपनी ने अपने किसी फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दे रही है जो वनप्लस 8 प्रो में देखने को मिलेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा (सोनी IMX689 सेंसर), 8 मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो लेंस, 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का कलर फिल्टर लेंस दिया गया है।
सेल्फी के लिए दोनों ही फोन में 16 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा (सोनी IMX471 सेंसर) है, जो इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन (EIS) और फिक्स्ड फोकस फीचर्स से लैस है।
बैटरी की बात करें तो वनप्लस 8 में 4300 एमएएच बैटरी है ,जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं वनप्लस 8 प्रो में 4510 एमएएच बैटरी है जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग के अलावा 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।
दिग्गज ऑटोमोटिव कंपनी फोर्ड को पहली तिमाही में 2 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। मंगलवार को कंपनी ने अपने निवेशकों को बताया कि वर्तमान तिमाही में और भी ज्यादा नुकसान हो सकता है। पिछली तिमाही में 532 मिलियन डॉलर के नुकसान की तुलना में इस तिमाही में ब्याज, करों और विशेष वस्तुओं से नुकसान का आंकड़ा 5 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की आशंका है। फोर्ड को दक्षिण अमेरिका में कुछ लाभ भी हुआ है लेकिन अन्य क्षेत्रों में काफी नुकासना ही झेलना पड़ा है। कंपनी ने बताया कि उत्तरी अमेरिका में 1.9 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।
पहली तिमाही की रेवेन्यू 15 फीसदी घटा
पहली तिमाही की रेवेन्यू 15 फीसदी की गिरावट के बाद 34.3 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, वजह- कारों की बिक्री में 21 फीसदी की गिरावट। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें 2.2 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ लेकिन अतिरिक्त कर्ज लेने की वजह पिछले शुक्रवार तक उनके पास 34 बिलियन डॉलर कैश बचा।
ग्राहक में कम हुई कार खरीदने की इच्छा और आवश्यकता
कंपनी ने बताया कि यह सभी ऑटो मेकर्स के लिए चुनौतीपूर्ण समय है। दुनियाभर के कई कंपनियों को अपना प्रोडक्शन प्लांट बंद करना पड़ा, तो सरकार के घर में रहने के आदेश की वजह से लगभग सभी डीलरशिप बंद रहीं। सैकड़ों लोगों को काम से निकाल दिया गया तो सैकड़ों लोग घर से काम कर रहे हैं, ऐसे में ग्राहकों की कार खरीदने की आवश्यकता और इच्छा दोनों कम आई है।
चीनी कंपनी वनप्लस ने भारत में अपने नए वनप्लस वार्प चार्ज 30 वायरलेस चार्जर की कीमत का ऐलान कर दिया है। इसे 3990 रुपए में खरीदा जा सकेगा। फिलहाल यह वनप्लस 8 सीरीज फोन की तरह बिक्री या प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं है। कंपनी लॉकडाउन खत्म होने के बाद इसकी घोषणा कर सकती है। कंपनी का दावा है कि यह वायरलेस चार्जर 4510 एमएएच बैटरी से लैस वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन को 29 मिनट में 0 से 50 फीसदी तक चार्ज करेगी। कंपनी ने वनप्लस 8 सीरीज की भारत में कीमत के ऐलान के बाद ही इसे ऑफिशियल साइट पर लिस्ट कर दिया था।
वनप्लस वार्प चार्ज 30 वायरलेस चार्जर: कीमत और उपलब्धता
चार्जर को सिर्फ व्हाइट कलर मेंउपलब्ध होगा। इसकी कीमत 3990 रुपए है। देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से फिलहाल कंपनी ने इसकी उपलब्धता के बारे में कोई ऐलान नहीं किया है। हालांकि ऑफिशियल साइट पर नोटिफाई-मी ऑप्शन के जरिए ग्राहक इसकी अपडेट्स ई-मेल के जरिए पा सकते हैं।
यूएस की तुलना में वनप्लस 8 सीरीज की तरह चार्जर की कीमत भी भारत में कम है। यूएस में इसे 5300 रुपए में बेचा जा रहा है यानी 1300 ज्यादा कीमत में।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन की बिक्री मई में शुरू की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि चार्जर को भी इसी के साथ बेचा जाएगा।
जैसे की नाम से पता चलता है कि वनप्लस वार्प चार्ज 30 वायरलेस चार्जर 30 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह अभी तक का इकलौता वायरलेस चार्जर है जो वनप्लस 8 प्रो को फुल 30 वॉट प्रदान करता है। हालांकि नॉन वन प्लस स्मार्टफोन को यह 10 वॉट तक वायरलेस चार्ज प्रदान करता है।
कंपनी का दावा है कि यह चार्जर वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन को 29 मिनट में 0 से 50 फीसदी चार्ज करेगा। यह तब भी काम करेगा जब फोन का प्रोटेक्टिव केस 8 एमएम मोटा हो।
इसमें बेड टाइम मोड का ऑप्शन भी मिलता है, जो यूजर द्वारा तय किए गए समय पर ऑटोमैटिक चार्जर ऑफ कर देता है। 300 ग्राम वजनी ये चार्जर का डायमेंशन 74x118x77.9 एमएम है।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक पर बेस्ड टेस्ला कार्स अब और ज्यादा समझदार हो गई है। हाल ही में कंपनी ने इनमें सॉफ्टवेयर अपडेट किया है, जिससे अब कुछ टेस्ला कार ट्रैफिक लाइट्स और स्टॉप साइन देखकर प्रतिक्रिया करेंगी। यह अपडेट खासतौर से उन टेस्ला कार्स में मिलेगा जो ऑटोपायलयट वाले थर्ज वर्जन चिपसेट से लैस हैं, जिसे कंपनी हार्डवेयर 3 नाम भी दिया है। कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने पिछले साल ऑटोपायल फोर ट्रैफिक लाइट फीचर की घोषणा की थी, अब कंपनी ने इसे रोलआउट करना शुरू कर दिया है।
कैसे काम करेगा फीचर
ट्रैफिक लाइट्स और स्टॉप साइन कंट्रोल फीचर एक्टिवेट करने पर ट्रैफिक लाइट और स्टॉप साइन दिखने पर कार खुद-ब-खुद कार की रफ्तार कम हो जाएगी। आगे बढ़ने के लिए ड्राइवर को कार का एक्सीलेरेटर मैनुअल प्रेस करना होगा। ऐसा करने पर कार दोबारा रफ्तार पकड़ लेगी। यह फीचर नए 2020.12.6 सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए टेस्का के ग्राहकों को मिलेगा। बीटा टेस्टिंग के तौर पर यह फीचर फिलहाल कुछ ही यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे।
द वर्ज के मुताबिक, पैदल चलने वालों, बारिश, सीधी धूप या बाधा डालने वाले ट्रैफिक नियंत्रण जैसे कठिन वातावरण में इस फीचर का प्रदर्शन बिगड़ भी सकता है। ऐसे में ड्राइवर को हमेशा सतर्क रहना होगा और हमेशा सही एक्शन लेने के लिए तैयार रहना होगा, जिसमें ब्रेकिंग भी शामिल है। बता दें कि यह फीचर कार में लगे कैमरा और जीपीएस डेटा की मदद से काम करेगा, जो ट्रैफिक लाइट्स, स्टॉप साइन और रोड मार्किंग का अनुमान लगाएंगी।
रिवर्स सुमॉन फीचर भी लॉन्च करेगी कंपनी
पिछले हफ्ते मस्क ने रिवर्स सुमॉन फीचर के बारे में ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी। इस फीचर के जरिए मंजिल तक पहुंचने पर ड्राइवर और पैसेंजर के कार से बाहर उतरने पर कार खुद-ब-खुद पार्किंग ढूंढ कर खड़ी हो जाती है। इसे अलग साल तक लॉन्च किआ जा सकता है।
सैमसंग ने अपना नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन गैलेक्सी J2 कोर 2020 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 6299 रुपए है। कंपनी ने इसे 2018 में लॉन्च हुए गैलेक्सी J2 कोर के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया। दो साल बाद लॉन्च हुए इस अपग्रेड वर्जन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। फोन को 1GB+16GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। पुराने मॉडल में सिर्फ 8GB स्टोरेज था।
सैमसंग गैलेक्सी J2 कोर 2020: कीमत और कलर
कंपनी ने फोन को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज मिलेगा। फोन की कीमत 6299 रुपए है।
इस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है लेकिन इस डिलीवरी कब से शुरू होगी इसे लेकर कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है।
यह ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इस पर 296.51 रुपए प्रति माह का ईएमाई ऑप्शन भी अवेलेबल है।
सैमसंग गैलेक्सी J2 कोर 2020: बेसिक स्पेसिफिकेशन्स
गैलेक्सी J2 कोर 2020 में डुअल माइक्रो सिम सपोर्ट मिलता है। यह एंड्ऱॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर काम करता है।
इसमें 5 इंच का qHD (540x960 पिक्स्ल रेजोल्यूशन) वाला TFT LCD डिस्प्ले मिलता है।
फोन में 1.4GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर मिलेगा लेकिन फिलहाल इसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
इसमें 1 जीबी रैम और 16 जीबी की स्टोरेज मिलेगा। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकेंगे।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और एलईजी फ्लैश है, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
फोन में 2600mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है। दावा किया जा रहा है कि इसमें 12 घंटे वीडियो, 22 घंटे कॉलिंग और 91 घंटे तक गाने सुन सकते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5एमएम ऑडियो जैक मिलेगा।
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ट्विटर ने सुरक्षा कारणों के चलते ट्वीट वाया मैसेज फीचर को कई देशों में बंद कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक एसएमएस फीचर में खामियां पाए जाने के बाद कंपनी ने यूजर्स के अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए ये फैसला लिया है। हालांकि यह पाबंदी सिर्फ कुछ ही देशों तक सीमित है। अभी भी कई देशों में टेक्स्ट मैसेज से ट्वीट करने की सुविधा उपलब्ध है। पिछले हफ्ते कंपनी ने एसएमएस के जरिए नए ट्वीट रिसीव करने की सुविधा को बंद कर दिया था।
सोमवार को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर ने अपने बयान में कहा कि हमे एसएमएस फीचर में कई सारी खामियां मिली। जिसके बाद यूजर्स के अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए हमने ट्वीट वाया एसएमएस फीचर को बंद करने का फैसला लिया है। हालांकि यह फीचर कुछ ही देशों में काम नहीं करेगा। कंपनी का कहना है कि इस फीचर का इस्तेमाल ज्यादा यूजर्स नहीं करते क्योंकि ज्यादातर यूजर्स वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जो लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, उन्होंने काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, जिसे लेकर काफी कम्पलेंट्स मिल रही थी।
कंपनी ने कहा ऐप या साइट का इस्तेमाल करें
इस फीचर को भी कंपनी ने अपनी ओरिजनल 140 कैरेटर लिमिट के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें ने सिर्फ एसएमएस के जरिए नए ट्वीट पढ़ें जा सकते थे बल्कि ट्वीट किए भी जा सकते थे। कंपनी ने बताया कि अगर ट्विटर वाया मैसेज का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो https://twitter.com लॉग इन करें या मोबाइल ऐप डाउनलोड करें ताकि इसका बेहतर अनुभव लिया जा सके।
पिछले साल हैक हुआ था ट्विटर के सीईओ का फोन
पिछले साल सितंबर में भी यूजर्स के अकाउंट सुरक्षित करने के लिए ट्विटर ने ट्वीट वाया एसएमएस और टेक्स्ट मैसेज फीचर को अस्थायी रूप से बंद करने का ऐलान किया था। हालांकि यह फैसला तब लिया गया था जब कंपनी की सीईओ जैक डोर्सी का फोन हैक हो गया था और हैकर्स ने एसएमएस फीचर के इस्तेमाल से उनके अकाउंट पर ट्वीट कर दिए थे, जिसके बाद कंपनी ने कुछ जगहों पर इस फीचर को बैन कर दिया था।
वॉट्सऐप ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) को जानकारी देते हुए बताया कि वॉट्सऐप के नई लिमिट सेट करने की पहल के चलते 'फ्रीक्वेंटली फॉरवर्डेड मैसेज' में 70% की कमी आई है। बता दें कि अप्रैल में मंत्रालय ने फेसबुक-वॉट्सऐप से अपने प्लेटफॉर्म पर कोविड-19 महामारी से संबंधित गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए कहा था और इस किए गए उपायों का विवरण देने के लिए दैनिक रिपोर्ट भेजने के लिए कहा था। वॉट्सऐप के प्रवक्ता का कहना है कि नई लिमिट लागू करने के लगभग दो सप्ताह में ही वैश्विक स्तर पर वॉट्सऐप पर भेजे जाने वाले फ्रीक्वेंटली फॉरवर्डेड मैसेज की संख्या में 70 फीसदी तक की कमी देखी गई है।
फेक खबरों पर लगाम लगाने के लिए लिया गया था फैसला
लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर कोरोनावायरस से जुड़ी फेक खबरों पर रोक लगाने के लिए कंपनी ने अपने फीचर में बदलाव किया था। जिसके तहत फॉरवर्डेड मैसेज को एक बार में सिर्फ एक ही यूजर को फॉरवर्ड किया जा सकता है। कंपनी ने कहा था कि जो ज्यादा फॉरवर्ड किए गए मैसेज होंगे उन्हें सिर्फ एक बार ही किसी को फॉरवर्ड किया जा सकेगा। इससे पहले तक किसी मैसेज को एक बार में पांच लोगों को फॉरवर्ड करने की सुविधा थी।
सभी यूजर्स के लिए अगले हफ्ते से नया फीचर
लॉकडाउन के चलते बहुत सारे लोग घर से काम कर रहे हैं। ऐसे में वॉट्सऐप आम यूजर्स के लिए अगले हफ्ते से नया फीचर लेकर आ रहा है। इस फीचर के आने से वॉट्सऐप पर एक साथ 8 लोग वीडियो कॉल कर पाएंगे। बता दें कि फेसबुक ने ऐलान कर दिया है कि प्राइवेट विडियो कॉल में 8 लोगों को जोड़ने वाला यह फीचर अगले हफ्ते से आम यूजर्स यानी पब्लिक वर्जन पर भी मिलेगा। बता दें कि भारत में वॉट्सऐप के 400 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं।
टेक कंपनी शाओमी ने चीन में अपने नए एआई 10 यूथ एडिशन स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अफॉर्डेबल 5G फोन के तौर पर लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 22500 रुपए है। इसमें वॉटरड्ऱॉप नॉच और पंच होल डिजाइन दिया गया है। खास बात यह है कि फोन स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर से लैस है। इसमें गेमिंग के लिए डुअल-मोड सस्पेंशन लिक्विड कूलिंग और फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 50x डिजिटल जूम तक का सपोर्ट मिलता है। फोन में 4,160mAh बैटरी है, जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
एमआई 10 यूथ एडिशन 5G स्मार्टफोन: कीमत
फोन के रैम और स्टोरेज के हिसाब से चार वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह ब्लैक सिल्क स्टॉर्म, ब्लूबैरी मिंट, फोर सीजन्स स्प्रिंग्स मिल्क ग्रीन, पीच ग्रेपफ्रूट और व्हाइट पीच कलर में उपलब्ध है। वैरिएंट वाइस कीमत
ग्रैंड i10 निओस उन हैचबैक में से एक है जो बीएस6 पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में अवेलेबल है। बाजार में कुछ समय पहले ही इसका बीएस6 डीजल वैरिएंट उतारा गया। इसमें 1.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। हाल ही में इसके माइलेज के आंकड़े सामने आए जो ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) द्वारा सर्टिफाइड है। इन आंकड़ों के मुताबिक नई हुंडई निओस के 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस बीएस6 डीजल वर्जन में 25.1 किमी. प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। हालांकि यह बीएस4 मॉडल की तुलना में थोड़ा कम है। निओस के बीएस4 डीजल मैनुअल वैरिएंट में 26.20 किमी. प्रति लीटर का माइलेज मिलता था।
कीमत और इंजन पावर में कोई बदलाव नहीं
बात दें कि बीएस6 हुंडई निओस डीजल की कीमत भी पुराने बीएस4 डीजल मॉडल जितनी ही है। इसकी कीमत पहले की तरह ही 6.75 लाख रुपए से 8.04 लाख रुपए के बीच है। यह मैग्ना, स्पोर्ट्स और एस्टा वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके डीजल-ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 7.90 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला फोर्ड फिगो और सुजुकी स्विफ्ट से है।
इसके अलावा इसमें पहले की तरह ही 1.2 लीटर का CRDI डीजल इंजन है। इसके पावर में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। पहले की तरह ही इसमें 75 एचपी का पावर और 190 एनएम का टॉर्क मिलता है। यह 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में अवेलेबल है। बीएस4 डीजल निओस में 26.20 kmpl का माइलेज मिलता था।
पिछले साल जब हुंडई ने ग्रैंड निओस लॉन्च हुई थी, तब बीएस6 पेट्रोल इंजन और बीएस4 डीजल इंजन के साथ उतारा गया था। 1 अप्रैल से नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद से इसके डीजल वैरिएंट को भी बीएस6 में अपग्रेड किया गया। इसमें एग्जॉस्ट सिस्टम समेत इंजन में कई बदलाव किए गए बावजूद इसके बीएस4 मैनुअल डीजल वैरिएंट की तुलना में बीएस6 वर्जन की तुलना में 1.1kmpl कम माइलेज मिलता है।
फोर्ड फिगो से ज्यादा मिलेगा माइलेज
भारत में निओस का मुकाबला फोर्ड फिगो से है। हालांकि फिगो नें ज्यादा पावरफुल इंजन है। फिगो में 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज्ड, फोर सिलेंडर इंजन है, जो 100 एचपी का पावर और 215 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 24.4 kmpl का माइलेज मिलता है। देखा जाए तो बीएस6 में अपडेट होने के बाद फिगो के माइलेज में भी गिरावट आई हैं। बीएस4 फिगो डीजल मैनुअल में 25.5 kmpl का माइलेज मिलता था। फिगो की कीमत 6.86 लाख रुपए से 7.85 लाख रुपए के बीच है।
वॉट्सऐप और इंस्ट्राग्राम के तर्ज पर अब टेलीग्राम में भी वीडियो कॉलिंग फीचर जुड़ने वाला है। कंपनी का कहना है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा और इसमें यूजर्स का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा, इसके डेटा पर कोई थर्ड पार्टी एक्सेस नहीं कर पाएगी। इसे कब लॉन्च किया जाएगा और ग्रुप कॉल में कितने यूजर्स शामिल हो सकेंगे, इसे लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है। लॉकडाउन में ग्रुप वीडियो कॉलिंग का क्रेज काफी बढ़ रहा है। ऑफिस का काम और दोस्तों से बात करने के लिए लोग वीडियो कॉलिंग ऐप का सहारा ले रहे हैं। इसी को देखते हुएटेलीग्राम ने ऐप में यह फीचर जोड़ने का ऐलान किया है। टेलीग्राम का वैश्विक स्तर पर 40 करोड़ यूजर्स हैं।
कई कंपनियों ने लॉन्च किया वीडियो कॉलिंग फीचर
दरअसल लॉकडाउन के दौरान वीडियो कॉलिंग ऐप जूम काफी फेमस हुआ था, इसके फ्री वर्जन में 100 यूजर्स तो पेड वर्जन में 500 यूजर्स एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ सकते हैं। जूम ऐप के विवादों में आने के बाद मौके का फायदा उठाने के लिए कई ऐप ने ग्रुप वीडियो कॉलिंग का फीचर अपने प्लेटफार्म में शामिल कर लिया। फेसबुक मैसेंजर ऐप में नया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फीचर मैसेंजर रूम्स जोड़ा है। मैसेंजर रूम्स से एक साथ 50 लोग से असीमित समय के लिए वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। हालांकि जूम ऐप के फ्री वर्जन में 100 लोगों को एक साथ अधिकतम 40 मिनट तक वीडियो कॉलिंग करने की सुविधा मिलती है। फेसबुक मैसेंजर रूम्स में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इनेबल्ड वर्चुअल बैकग्राउंड होगा। साथ ही इसमें कई वर्चुअल रियलिटी इफेक्ट्स भी मिलेंगे। इसके अलावा वॉट्सऐप और गूगल डुओ में भी अपने ग्रुप कॉलिंग फीचर में प्रतिभागियों की संख्या को बढ़ा दिया है।
जूम ऐप की प्राइवेसी पर उठे सवाल
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान जूम ऐप वीडियो कॉलिगं के लिए काफी पॉपुलर हो रहा है। लेकिन भारत समेत दुनियाभर की कई सरकारों ने इसे इस्तेमाल न करने के लिए सलाह दी है। दरअसल जूम ऐप पर लोगों के प्राइवेट डेटा को बेचने के आरोप लग चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 21 अप्रैल तक जूम ऐप इस्तेमाल करने वालो का आंकड़ा 30 करोड़ यूजर्स के पार पहुंच गया था। अप्रैल की शुरुआत में डेली यूजर्स की संख्या 20 करोड़ थी, यानी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर विवादों में रहने के बाद भी यूजर्स की संख्या में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जूम ऐप के पेड वर्जन में 500 यूजर्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हो सकते हैं। जूम ऐप के फ्री वर्जन में 100 यूजर्स और पेड वर्जन में 500 यूजर्स एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं।
साउथ कारियाई टेक कंपनी सैमसंग पॉपअप कैमरे वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है। हाल ही में इंटरनेट पर इसकी लीक तस्वीरें सामने आईं। कंपनी इस थीम पर तब काम कर रही है, जब अन्य कंपनियां पॉप-अप के बाद पंच होल कैमरा थीम पर शिफ्ट हो चुकी है। इसे किस नाम से और कब लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फोन में सिंगल पॉपअप कैमरा है, जो काफी हद तक वनप्लस 7 प्रो जैसे दिखाई दे रहा है। उम्मीद की जा रही है कि दुनियाभर में लॉकडाउन खत्म होने के बाद कंपनी इसकी लॉन्चिंग का ऐलान करेगी।
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा
इसमें कर्व्ड डिजाइन दिया गया है, जो आमतौर से सैमसंग के फ्लैगशिप फोन में देखने को मिलता, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसे गैलेक्सी ए-सीरीज में लॉन्च किया जा सकता है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसका फुल स्क्रीन डिजाइन सैमसंग के अन्य ए-सीरीज फोन सा दिखता है। सिक्योरिटी के लिए रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट लेकिन नहीं मिलेगा 3.5 एमएम ऑडियो जैक
फोन के बैक एज भी कर्व्ड है, जो गैलेक्सी ए-सीरीज के अन्य फोन से मिलता-जुलता है। इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है, जिसके टॉप पर IR ब्लास्टर दिया है। बॉटम में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है, जिसके ठीक बगल में नॉयस कैंसिलेशन माइक दिया गया है। इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं मिलेगा। पॉपअप कैमरे की बदौलत इसमें किसी भी प्रकार का नॉज नहीं मिलता।
पिछले हफ्ते इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हुई मोटोरोला एज सीरीज का फ्लैगशिप स्मार्टफोन मोटो एज+ जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री करेगा। मोटोरोला इंडिया हेड प्रशांत मणी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मोटोरोला एज+ अपने दमदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की वजह से काफी सुर्खियों में है। इसमें कर्व्ड एचडी प्लस डिस्प्ले और पंच होल डिजाइन मिलेगा साथ ही इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह पहला 5G स्मार्टफोन है जिसमें इतनी दमदार बैटरी मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है। भारत में इसकी कीमत कितनी होगी फिलहाल इस बारे में सफाई नहीं दी गई है।
मोटोरोला इंडिया के हेड प्रशांत मणिल ने ट्वीट पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऑल न्यू मोटोरोला एज+ फ्लैगशिप फोन, जो बोल्ड एंडलेस एडज स्क्रीन से लैस है, जिसमें स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 108 मेगापिक्सल से लैस है, जल्द ही भारती बाजार में दस्तक देगा।
यूएस मार्केट में कितनी है कीमत
यूएस में मोटो एज+ की शुरुआती कीमत 76400 रुपए है। यह स्मोक सैंगरिया और थंडर ग्रे कलर में उपलब्ध है।
पिछले महीने यूरोप में लॉन्च हुए श्याओमी के मोस्ट अवेटेड अफॉर्डेबल 5G एमआई 10 लाइट सोमवार को चीन में लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी का पहला फोन है जो MIUI 12 अपडेट के साथ लॉन्च होगा। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही फोन की कीमत सामने आ गई है। टिप्सटर ईशान अग्रवाल के मुताबिक, चीन में एमआई 10 यूथ एडिशन की शुरुआती कीमत 24800 रुपए होगी। हालांकि वास्तविक कीमत और वैरिएंट की पुष्टि लॉन्चिंग के बाद ही पाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी फोन के अलावा कई अन्य प्रोडक्ट्स भी इवेंट में लॉन्च करेगी। उम्मीद की जा रही है कि फोन के साथ ब्लूटूथ हेडसेट यूथ एडिशन और नई रेडमी बुक 13 राइजन नोटबुक लॉन्च की जा सकती है।
एमआई 10 लाइट यूथ एडिशन- बेसिक स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.57 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। स्क्रीन 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगी। इसमें वॉटरड्रॉप नॉज डिजाइन दिया गया है।
फोन स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर से लैस होगा। यूरोप में यह 4GB+64GB, 6GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वाले तीन वैरिएंट उपलब्ध है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा। बाकी तीन लेंस की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट में दी जाएगी। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
एमआई 10 लाइट यूथ एडिशन में 4060 एमएएच की बैटरी है लेकिन फिलहाल फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के बारे में कोई सफाई नहीं दी गई है।
फोन सिर्फ 192 ग्राम वजनी और 7.98 एमएम पतला है। यह श्याओमी का पहला फोन है, जो MIUI 12 अपडेट के साथ आता है।
चीन में कितनी होगी वैरिएंट वाइस कीमत
कीमत की बात करें तो एमआई 10 यूथ एडिशन चीन में चार रैम और स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किए जाएंगे। बेस वैरिएंट 6GB+64GB की कीमत 24800 रुपए के लगभग होगी। 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत लगभग 27 हजार रुपए, 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत लगभग 29 हजार रुपए और टॉप 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 32300 रुपए के लगभग होगी।
लॉकडाउन की वजह से देश थम गया है। ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी लॉन्चिंग टाल दी है। ज्यादातर कंपनियों ने प्रोडक्शन बंद कर रखा है। सभी मिलकर उम्मीद कर रही हैं कि स्थिति जल्द से जल्द बेहतर हो, ताकि अपने नए प्रोडक्ट्स बाजार में उतारे जा सके। स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन हैं तो यह कुछ ऐसे मॉडल्स हैं, जिन्हें साल के अंत तक भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है....
अप्रिलिया RS 150
लॉन्चिंग: 2020 की तीसरी तिमाही
कीमत: 1.6 लाख से 1.9 लाख रुपए
इटेलियन मोटरसाइकिल कंपनी जल्द ही RSV4 का सस्ता वर्जन भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में है। इसे अप्रिलिया RS 150 के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इसमें 150 सीसी का सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। इसमें मैक्सिमम 18.25PS का पावर और 14Nm टॉर्क मिलेगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला यामाहा R15 V3 से होगा।
अप्रिलिया RS 660
लॉन्चिंग: 2020 की तीसरी तिमाही
कीमत: 14 लाख से 19 लाख रुपए
पहली बार इसे EICMA 2019 के दौरान शोकेस किया था और भारत में इसे फेस्टिव सीजन के दौरान उतारा जा सकता है। बाइक में डबल फेयरिंग डिजाइन दिया गया है, जो हाई स्पीड में भी बाइक को स्टेबिलिटी प्रदान करती है। इसमें 660 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, ट्विन सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 101PS का पावर जनरेट करेगा। यह कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस होगी जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और कॉर्निग एबीएस जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें पांच ड्राइविंग मोड-कम्यूट, डायनामिक, इंडिविजुअल , चैलेंज और टाइम अटैक शामिल हैं।
होंडा CBR500R
लॉन्चिंग: 2020 की तीसरी-चौथी तिमाही
कीमत: 5 लाख से 6 लाख रुपए
भारतीय बाजार में होंडा मोटरसाइकिल 500 सीसी सेगमेंट बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में है और CBR500R उसी प्लानिंग का हिस्सा है। इसे CB500X और CB500F के साथ EICMA 2019 में शोकेस किया गया था। CBR500R में 471 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 47PS का पावर और 43Nm का टॉर्क मिलता है। बाइक में LED हेडलैंप, टेललैंप और इंडीकेटर्स के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। यह डुअल चैनल एबीएस और इंजन इमोबिलाइजर से लैस होगी।
होंडा CBR 650R
लॉन्चिंग: 2020 की तीसरी-चौथी तिमाही
कीमत: 8 लाख से 10 लाख रुपए
बाइक को 2019 में लॉन्च किया जा चुका है और अब 2020 मॉडल को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस बीएस6 कंप्लेंट 649 सीसी लिक्विड-कूल्ड, फोर सिलेंडर इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। नए बीएस 6 इंजन में पावर में बदलाव देखने को मिलेगा। वर्तमान मॉडल में 88PS का पावर और 60.1Nm का टॉर्क मिलता है। बाइक में डुअल एलईडी हेडलाइट्स और एलसीडी डैशबोर्ड मिलेगा।
डुकाटी पाणिगले V2
लॉन्चिंग: 2020 की तीसरी तिमाही
कीमत: 14 लाख से 19 लाख रुपए
जल्द ही यह बाइक भारतीय बाजार में दस्तक देगी। दिखने में ये V4 सी दिखती है लेकिन इसके फेयरिंग, एग्जॉस्ट डिजाइन और साइड माउंटेड मोनोशॉक इसे अलग लुक देते हैं। इसमें वी शेप डीआरएल मिलेंगे, जिसमें 4.3 इंच का टीएफटी डिस्प्ले मिलेगा। 200 किलो वजनी यह बाइक 955 सीसी वी-ट्विन इंजन से लैस होगी, इसमें 155PS का पावर और 104Nm का टॉर्क मिलेगा। इसमें कॉर्निंग एबीएस, व्हीली कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और बाई-डायरेक्शन क्विकशिफ्टर, इंजन ब्रेक कंट्रोल, थ्री राइडिंग मोड (रेस, स्पोर्ट्स और स्ट्रीट) समेत कई एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे।
होंडा CBR1000RR-R फायरब्लेड
लॉन्चिंग: 2020 की चौथी तिमाही
कीमत: 24 लाख से 28 लाख रुपए
सबसे पहले इसे EICMA 2019 में शोकेस किया गया था। इसे इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें स्टाइलिश एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसमे 999 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन, फोर सिलेंडर इंजन है, जो 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 216PS का पावर और 113Nm का टॉर्क मिलेगा। 201 किलो वजनी इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, एबीएस और 5.5 इंच टीएफटी डैशबोर्ड समेत कई इंटरेस्टिंग फीचर्स मिलेंगे।
30 अप्रैल को श्याओमी ऑनलाइन इवेंट में रेडमी नोट 9 सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया। उम्मीद की जा रही है कि यह रेडमी नोट 9 हो सकता है, जिसे पिछले महीने लॉन्च हुई रेडमी नोट 9 प्रो और 9 प्रो मैक्स के साथ लॉन्च किया जाना था। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि रेडमी नोट 9 को चीन में रेडमी 10X के नाम से उतारा जा सकता है।
कंपनी ने ट्विटर पर जानकारी
कंपनी ने ट्विटर पर पोस्टर इमेज जारी कर लॉन्चिंग इवेंट की जानकारी दी। टीजर इमेज में कंपनी ने बताया कि नया रेडमी नोट 9 सीरीज फोन 30 अप्रैल को लॉन्च होगा। इसे ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया जाएगा, जिसे ट्विटर और यूट्यूब पर लाइव देखा जा सकेगा। हालांकि ऑफिशियल टीजर इमेज में फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
पंच होल डिजाइन मिल सकता है
फिलहाल अभी रेडमी नोट 9 के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि चीन में इसे रेडमी 10X के नाम से लॉन्च किया जा सकता है, जिसे पिछले हफ्ते TENAA डेटाबेस में मॉडल नंबर M2003J15SC नाम से स्पॉट किया गया था। TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, इसमें चार रियर कैमरे और पंच होल डिस्प्ले डिजाइन मिलेगा।
रेडमी नोट 9 कीमत और स्पेसिफिकेशन
चीन टेलीकॉम लिस्टिंग के मुताबिक, चीन में रेडमी 10X की कीमत 16200 रुपए तक होगी। ग्लोबल मार्केट में भी इसे इतनी ही कीमत के साथ उतारा जा सकता है। साइट के मुताबिक, इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 6 जीबी तक की रैम मिलेगी और यह मीडियाटेक हीलियो जी85 और एंड्ऱॉयड 10 पर काम करेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5020 एमएएच की बैटरी मिल सकती है।